20210117 154102

एक दिवसीय स्व सत्यनारायण पोद्दार मेमोरियल वुडबॉल प्रतियोगिता संपन्न.

राँची : आज राँची जिला वुडबॉल संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय स्व सत्यनारायण पोद्दार मेमोरियल वुडबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के अध्यक्ष सह समाजसेवी राज कुमार पोद्दार एवं अन्नू पोद्दार उपस्थित थे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के कोषाध्यक्ष राजीव रंजन,राँची जिला वुडबॉल संघ के सचिव सह समाजसेवी अशुतोष द्विवेदी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी आनंद पाण्डे एवं झारखंड राज्य वुडबॉल संघ के महासचिव गोविन्द झा ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को केस प्राइज एवं मैडल देकर सम्मानित किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20210112 WA0021

आज के एक दिवसीय स्व सत्यनारायण पोद्दार मेमोरियल वुडबॉल प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है। बालक वर्ग में शिवम श्रीवास्तव 14 स्ट्रोक लगाकर प्रथम स्थान पर रहे, बंटी टोप्पो 17 स्ट्रोक लगाकर द्वितीय स्थान पर रहे एवं देवपूजन ठाकुर 18 स्ट्रोक लगाकर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहे, मनोरमा कुमारी 15 स्ट्रोक लगाकर प्रथम स्थान पर रहीं वहीं नेहा कुमारी 22 स्ट्रोक लगाकर द्वितीय स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में सरवर अंसारी, राधेश्याम सोनी, अनूप कुमार ठाकुर, अंकित कुजूर, सईद अल्फरान की मुख्य भूमिका रहीं।

Share via
Send this to a friend