download 10

कर्णाटक में मिले ओमिक्रोन वेरिएंट के दो मरीज, केंद्र सरकार ने भीड़ न लगाने की अपील नागरिको से कि।

कोशोना वायरस का नया चिंताजनक वैरिएंट ओमिक्रोन भारत भी पहुंच गया है. गुरुवार को केंद्र सरकार ने कहा कि ओमिक्रोन के दो मामले कर्नाटक में सामने आये हैं. सरकार ने लोगों से दशहत में नहीं आने, कोविड से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करने और बिना देर किये टीकाकरण कराने की अपील की है. खास तौर पर भीड़ में जाने से बचने को कहा गया है. अब तक दुनिया के 29 देशों में ओमिक्रोन वेरिएंट के 373 मामले सामने आये हैं और भारत स्थिति पर नजर रखे हुए है. संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि दो मरीजों में एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा बेंगलुरु का एक डॉक्टर है. अफ्रीकी नागरिक 20 नवंबर को बेंगलुरु आया था और कोविड जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद देश से चला गया. उसमें कोई लक्षण नहीं थे. कहीं बेंगलुरु के डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने का पता 22 नवंबर को चला था. उसकी हालत स्थिर है और वह एक अस्पताल में रोग से उबर रहा है. चिंता की कोई बात नहीं है. उसने दक्षिण अफ्रीका या किसी अन्य देश की यात्रा नहीं की थी. दोनों के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने का पता गुरुवार को जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने के बाद पता चला. भारतीय सा्स-कोवी-2 जीनोमिक्स कंसोटियम (इन्साकॉग) ने यह जांच की.

इन्हे भी पढ़े :- तीनो कृषि कानूनों के हटने के बाद कितना बढ़ा कृषियो का आए ?

जायडस कैडिला के कोविड टीके ‘जायकोव-डी’ का इस्तेमाल शुरू में सात र॒ज्यों- बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, पंजाब, तमिलनाड़ और उत्तर प्रदेश में किया जायेगा. इन राज्यों को उन जिलों की पहचान करे की सिफारिश की गयी है, जहां वैसे पात्र लोगों की संख्या ज्यादा है, जिन्हें टीके की अब तक एक भी खुराक नहीं मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को वीडियो कॉनफ्रंस के माध्यम से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश के स्वास्थ्य सचिवों और एलएचएम निदेशकों के साथ “हर घर दस्तक’ अभियान की
समीक्षा की है ।

इन्हे भी पढ़े :- झारखंड के चर्चित कोयला माफिया प्रशांत प्रधान पर शिकंजा कसना शुरू किया हजारीबाग पुलिस ने !

रांवी के हटिया से वेंगलुरु केट कै लिए सता में तीन दिन ट्रेन चलती है ट्रैन नंबर 2835 दो दिन मंगलवार और रविवार को रवाना होती है. वहीं ट्रैन नंबर ।8637 सप्ताह मे एक दिन शनिवार को हटिया से रवाना होती है. इस ट्रैन से करीब 2500 यात्री हटिया से बंगलौर जाते है . वही रांची एयरपोर्ट से बैगलुरु के लिए रोज सीधी विमान सेवा है. यह विमान 80 सीट का होता है. अब इसमें सबसे बड़ी चुनौती राज्य सरकार की होगी और केंद्र सरकारों की भी की कही एक राज्य से संक्रमित मरीज़ दूसरे राज्य में न जाए इसके लिए केंद्र सरकार को अपनी लॉन्ग ट्रैन सेवा और विमान सेवा को कुछ दिनों के लिए स्थगित करने के बारे में बिचार करना चाहिए ।

इन्हे भी पढ़े :- भाकपा माओवादी संगठन 2 से 8 दिसम्बर तक पीएलजीए दिवस मनाएगा पलामू के मनातू में नक्सलियों ने पोस्टर बाजी कर पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via