IMG 20210105 WA0085

टाटीझरिया में शन्नी लाईन होटल के पास ट्रक पल्टा,सभी लोग सुरक्षित.

हजारीबाग : नेशनल हाईवे 100 पर स्थित हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र के कुबरी पुल के पास तथा शन्नी लाईन होटल के सामने मंगलवार को ट्रक पल्टी कर गया। इस ट्रक में सवार ड्राईवर और खलासी दोनों सुरक्षित हैं ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जाता है कि खाली ट्रक हजारीबाग से गिरिडीह जा रहा था कि एक छोटे वाहन ने अचानक चकमा दे दिया जिससे उक्त ट्रक रोड से दाहिनी ओर मिट्टी से सरकते हुए रोड किनारे पल्टी कर गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही टाटीझरिया थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर इसकी जांच कर ट्रक ड्राईवर को हर सम्भव मदद की।

हजारीबाग, कुंदन लाल.

Share via
Send this to a friend