IMG 20250104 WA0008

जीपीएससी के द्वारा कंडक्ट किए गए विभिन्न परीक्षा के परीक्षा फल प्रकाशन के मांग को लेकर धरणा राजधानी रांची में आज हुआ धरना।

जीपीएससी के द्वारा कंडक्ट किए गए विभिन्न परीक्षा के परीक्षा फल प्रकाशन के मांग को लेकर धरणा राजधानी रांची में आज हुआ धरना।

A protest was held today in the capital Ranchi demanding the publication of the results of various examinations conducted by GPSC.
A protest was held today in the capital Ranchi demanding the publication of the results of various examinations conducted by GPSC.

रांची:राजधानी रांची स्थित झारखंड लोक सेवा आयोग कार्यालय के समक्ष राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए जेपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा जेपीएससी अध्यक्ष की अभिलंब नियुक्ति एवं जीपीएससी के द्वारा कंडक्ट किए गए विभिन्न परीक्षा के परीक्षा फल प्रकाशन के मांग को लेकर धरणा सह आमरण अनशन किया गया। अभ्यर्थियों ने कहां की आयोग द्वारा अलग-अलग परीक्षा की पीटी और मेंस एग्जाम कंडक्ट किए जा रहे हैं लेकिन उनका परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है।अभ्यर्थियों का कहना है की परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग बिना अध्यक्ष के काम कर रहा है।मैं जानना चाहते हैं कि क्या वजह है कि अध्यक्ष का पद आज तक रिक्त पड़ा हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Share via
Send this to a friend