परिवर्तन यात्रा की सफलता को लेकर कार्यक्रम स्थल का विधायक अपर्णा ने किया दौरा
सूबे में सत्ता परिवर्तन को लेकर भाजपा ने पूरी तरह कमर कस ली है और आगामी 23 सितंबर को परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने को लेकर पूरी पार्टी मैदान में कूद चुकी है ।इसी को लेकर शनिवार दोपहर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता निरसा थाना क्षेत्र के उपचुड़िया स्थित राज ग्राउंड पहुंच सभा स्थल का जायजा लिया ।बताते चले की 23 सितंबर को राज ग्राउंड में परिवर्तन यात्रा के दौरान पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी और जमशेदपुर से भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो शामिल होंगे और निरसा की जनता के साथ साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का काम करेंगे। तैयारी चूंकि आखरी चरण पर है और उसी का जायजा लेने खुद निरसा से भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता राज ग्राउंड कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची वही इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं को भाजपा का पट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल करने का काम किया ।इधर मीडिया से बातचीत में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने बताया की राज्य की जनता सूबे के हेमंत सरकार को बदलने का मन बना चुकी है और इस बार सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के उद्देश्य के तहत ही भाजपा राज्य भर में परिवर्तन यात्रा शुरू की है जिसके तहत हम भाजपाई राज्य की जनता को हेमंत के झूठे वादों को बताने का काम करेंगे ।आखिर किस तरह से युवाओं को रोजगार देने की बात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही थी ,5लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था और नौकरी नहीं दी तो बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेंगे लेकिन युवाओं को हेमंत सरकार ने कुछ भी नही दिया सिर्फ और सिर्फ राज्य की जनता को ठगने का काम किया ।23 की नेता प्रतिपक्ष सुभेंदू अधिकारी के साथ सांसद विद्युत वरण महतो पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करने का काम करेंगे