tractor 780x470 1

गिरिडीह वन के प्रक्षेत्र की टीम ने बदगुन्दाखुद जंगल में छापेमारी कर सफेद पत्थर कार्टेज से लोड ट्रैक्टर को जब्त किया

गिरिडीह वन प्रक्षेत्र की टीम ने गुरुवार सुबह मुफ्फसिल थाना इलाके के बदगुन्दाखुद जंगल में छापेमारी कर सफेद पत्थर कार्टेज से लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. रेंजर एस. के रवि के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मियों ने पत्थर लोड ट्रैक्टर को जब्त किया है. ट्रैक्टर चालक फरार हो गया. ट्रैक्टर किसका फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. ट्रैक्टर पर लदे पत्थर की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

इसे भी पढ़े :-

ट्वीटर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधीका ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से ‘लॉक’ कर दिया

लाखों रुपए मूल्य के इस सफेद पत्थर को इलाके के माफियाओं द्वारा इसी जंगल से अवैध उत्खनन कर दूसरे राज्यों तक भेजा जाता है. वन विभाग की मानें तो बदगुन्दाखुद जंगल से सफेद पत्थर कार्टेज की तस्करी पिछले कई महीनों से जारी है. पत्थर माफिया इस जंगल से सफेद पत्थर का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. रेंजर को भी इसकी सूचना पिछले कई दिनों से मिल रही थी. इन्हीं सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह जंगल में छापेमारी की गई.

इसे भी पढ़े:-

हजारीबाग पुलिस लाइन में तैनात जवान राम कुमार महतो (54) का शव गुरुवार तड़के पुलिस लाइन में ही मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via