Patna News:-बिना सीखे नहीं बनवा सकेंगे लाइसेंस:ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट देने पर ही अब मिलेगा लाइसेंस
Patna News
Drishti Now Ranchi
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब फील्ड की जगह ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट देना हाेगा। इसके लिए मार्च 2024 तक सभी जिलों में ट्रैक बनाने का लक्ष्य है। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक पर वाहन चलाने की क्षमता दिखानी होगी। एमवीआई द्वारा परीक्षण की कसौटी पर खरे उतरने वाले आवेदकों को ही लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। पटना सहित सात जिलों में ट्रैक का निर्माण हाे गया है।
सीतामढ़ी, मोतिहारी, किशनगंज, मधुबनी और पूर्णिया सहित 20 जिलाें में निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। वहीं गया और रोहतास सहित 11 जिलों में जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रशिक्षित चालकों को ही लाइसेंस देने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। एक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के निर्माण पर करीब 50 लाख रुपए खर्च हाे रहे हैं।
लर्निंग के लिए ऑनलाइन टेस्ट करना होगा पास
परिवहन विभाग द्वारा लाइसेंस निर्गत करने के लिए कई प्रक्रिया अपनाई जा रही है। लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट पास करना होगा। इसका प्रिंट लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी नंबर जाएगा। इसके बाद लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं। सभी जिलों में ऑनलाइन टेस्ट शुरू किया जा चुका है। ऑनलाइन टेस्ट में पास होने के बाद ही आवेदकों को लर्निंग लाइसेंस जारी किया जाता है।
इन जिलों में ट्रैक बनाने की मिली स्वीकृति
सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, मधुबनी, पूर्णिया, नालंदा, कटिहार, कैमूर, सारण, बांका, बेतिया, भागलपुर, भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, नवादा, मधेपुरा।
सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए सही तरीके से गाड़ी चलाने वाले लोगों को लाइसेंस जारी किया जाए इसके लिए सभी जिलों में ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। यहां टेस्ट लेने के बाद ही गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा। -पंकज कुमार पाल, सचिव, परिवहन विभााग
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-