Pil Abhishek Prasad Pintu

CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू की सम्पति की जाँच को लेकर खिलाफ PIL

PIL  IN  HIGH  COURT

झारखण्ड के CM हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। 12 एकड़ में लीज माइंस में PIL के बाद अब नया PIL झारखण्ड हाई कोर्ट में किया गया है।  इस PIL में आरोप है की अभिषेक प्रसाद जो झारखण्ड के मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकर है वो  प्रेस सलाहकार की आहर्ता पूरी नहीं करते है इसलिए उन्हें प्रेस सलाहकार के पद से हटाया जाये।

हेमंत माइंस लीज मामले में जेएमएम (JMM)और बीजेपी आमने सामने

साथ ही इस PIL में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद की संपत्ति की जांच की मांग भी की गयी है। प्रार्थी शिव शंकर शर्मा की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि उन्होंने साहिबगंज में लीज आवंटित कराया है. इसके साथ ही वे एक निजी खनन कंपनी में परिवहन का काम करते भी करते हैं. याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू अपने राजनीतिक प्रभाव का फायदा उठाकर यह सारा व्यवसाय कर रहे हैं. इसलिए इनकी संपत्ति की जांच सीबीआई से कराई जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via