20250321 190819

सरना स्थल के पास रैंप विवाद को लेकर कल रांची बंद, आदिवासी संगठनों ने निकाला मशाल जुलूस

रांची के सिरमटोली में केंद्रीय सरना स्थल के पास बन रहे फ्लाईओवर रैंप के निर्माण को लेकर आदिवासी समुदाय में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस विवाद के खिलाफ आदिवासी संगठन लगातार  विरोध कर रहे हैं, इसी को लेकर आज मशाल जुलूस का आयोजन किया गया है। 
आज यानी 21 मार्च  को, विभिन्न आदिवासी संगठनों ने सिरमटोली सरना स्थल के पास रैंप निर्माण के विरोध में एक मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चौक तक गया। इस दौरान प्रदर्शनकारी पारंपरिक वेशभूषा में थे और अपने हाथों में मशालें लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। यह जुलूस रांची बंद के आह्वान से एक दिन पहले निकाला गया था, जिसकी घोषणा 22 मार्च  के लिए की गई थी।
आदिवासी संगठनों का कहना है कि सिरमटोली सरना स्थल उनके लिए एक पवित्र धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है, जहां हर साल सरहुल जैसे महत्वपूर्ण पर्वों पर लाखों लोग जुटते हैं। रैंप के निर्माण से इस स्थल की व्यवस्था प्रभावित हो रही है और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती और रैंप को नहीं हटाती, तो उनका आंदोलन और तेज होगा।
इस मशाल जुलूस से पहले भी, 17 मार्च को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य नेताओं के पुतले जलाए गए थे, और उनकी प्रतीकात्मक शवयात्रा निकाली गई थी। यह विरोध प्रदर्शन उस लंबे समय से चले आ रहे विवाद का हिस्सा है, जिसमें आदिवासी समुदाय फ्लाईओवर रैंप को हटाने की मांग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via