नवीन सरना कॉलेज छात्रावास को कोर्ट के आदेश पर खाली कराने की कार्रवाई, छात्रों का विरोध
नवीन सरना कॉलेज छात्रावास को कोर्ट के आदेश पर खाली कराने की कार्रवाई, छात्रों का विरोध
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में स्थित नवीन सरना कॉलेज छात्रावास को कोर्ट के आदेश पर खाली कराने की प्रक्रिया शनिवार (14 जून, 2025) को शुरू हुई। इस कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि, हॉस्टल में रह रहे छात्रों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, जिसके कारण पुलिस को अपनी कार्रवाई अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी।
पृष्ठभूमि और कोर्ट का आदेश
जानकारी के अनुसार, नवीन सरना कॉलेज छात्रावास की जमीन पर बिशु उरांव नामक व्यक्ति द्वारा दावेदारी की जा रही थी। इस विवाद को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा था, और हाल ही में कोर्ट ने बिशु उरांव के पक्ष में फैसला सुनाया। इसी आदेश के तहत प्रशासन ने हॉस्टल को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की।
छात्रों का विरोध
शनिवार को जब पुलिस और मजिस्ट्रेट की टीम हॉस्टल पहुंची, तो वहां रह रहे छात्रों ने इसका कड़ा विरोध किया। छात्रों का कहना था कि उन्हें अचानक हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया, जिससे उनकी पढ़ाई और रहने की व्यवस्था प्रभावित होगी। विरोध के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई, और पुलिस को कार्रवाई रोककर छात्रों को समझाने की कोशिश करनी पड़ी। सुरक्षा के मद्देनजर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
पूर्व में भी रहा है विवाद
नवीन सरना कॉलेज छात्रावास का यह पहला विवाद नहीं है। वर्ष 2022 में भी इस हॉस्टल में जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना सामने आई थी। उस समय बिशु उरांव और उनके समर्थकों पर हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ करने, छात्रों के साथ मारपीट करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। इस मामले में सुखदेवनगर थाने में 250 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें बिशु उरांव का नाम भी शामिल था।
वर्तमान स्थिति
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन छात्रों के साथ बातचीत कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। हॉस्टल खाली कराने की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हो सकी है, और आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश और मौके की स्थिति के आधार पर तय होगी।







