20250528 173954

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 16वें वित्त आयोग के झारखंड दौरे की तैयारियों का जायजा लिया

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 16वें वित्त आयोग के झारखंड दौरे की तैयारियों का जायजा लिया

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड, रांची स्थित अपने आवासीय कार्यालय में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 16वें वित्त आयोग की झारखंड यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 11 सदस्यीय दल 28 मई से चार दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंच रहा है।
बैठक में राज्य सरकार द्वारा वित्त आयोग के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली सिफारिशों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।

IMG 20250528 WA0010

तैयारी का जायजा लेते हेमंत सोरेन

30 मई को रांची में वित्त आयोग की टीम राज्य के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेगी, जिसमें राज्य की वित्तीय स्थिति, अनुदान उपयोग, केंद्रीय सहायता और सामाजिक-आर्थिक विकास के कार्यों की जानकारी साझा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि वित्त आयोग के समक्ष झारखंड के विकास का स्पष्ट रोडमैप प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता देते हुए कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को प्रभावी ढंग से पेश करने को कहा। राज्य सरकार वित्त आयोग को एक ज्ञापन सौंपेगी, जिसमें सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास की सिफारिशें शामिल होंगी।

29 मई को वित्त आयोग की टीम देवघर में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी। 30 मई को रांची में स्थानीय निकायों, उद्योग-व्यापार संगठनों और प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी। इसके बाद राज्य सरकार के साथ विस्तृत बैठक होगी। आयोग की टीम 31 मई को दिल्ली के लिए रवाना होगी।

बैठक में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, मुख्य सचिव अलका तिवारी, वित्त विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, विशेष सचिव बी. राजेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via