रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor Alia Bhatt )की शादी के बाद क्या रिसेसप्शन होगा !
Ranbir Kapoor Alia Bhatt
बॉलीवुड के सबसे हॉट जोड़ी यानि रणबीर कूपर और आलिया भट्ट कल यानी 14 अप्रैल को एक दूसरे के हो गए सांसारिक जुबान में कहा जाये तो ये पति पत्नी हो गए है। कुछ करीबियों और घरवालों रिस्तेदारोंकी मौजूदगी में रणबीर-आलिया ने शादी की.
डिजिटल जमीन ( Digital Land) संबंधित त्रुटि सुधार के लिए जाइये इस वेब साइट पर
शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किये जा रहे हैं लेकिन ये सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या अब रणबीर और आलिया लोगो को भेजन पर आमंत्रित करेंगे या आसान भाषा में कहे तो पार्टी देंगे।।
पटना DM में सात अधिकारियो का वेतन रोका मीडिया रिपोर्ट
वैसे शादी के बाद नीतू कपूर ने इशारों-इशारों में बोल चुकी हैं कि जो होना था हो गया अब कुछ नहीं होगा. लेकिन फिर भी लोग ये अंदाज़ा लगा रहे हैं कि रिसेप्शन तो होगा.
बिहारी है क्या ,पत्रकार को कहा आप भी बिहार चले जाइए। EDUCATION MINISTER JAGARNATH MAHTO
मीडिया रिपोर्ट की माने तो नीतू कपूर के बाद उनके कोरियोग्राफर मास्टर जी राजेंद्र सिंह ने भी ये साफ कर दिया कि कपूर फैमिली का रिसेप्शन करने का कोई इरादा नहीं है, और इसके पीछे की वजह भी बता दी है. पिंकविला से बातचीत में मास्टरजी ने बताया,
कोई रिसेप्शन नहीं होने वाला, जो भी बातें चल रही हैं वो यकीनन अफवाह होंगी. नीतू कपूर शूटिंग कर रही हैं, रणबीर कपूर शूटिंग कर रहे हैं और आलिया भी काम कर रही हैं तो जो भी हुआ वो लास्ट था. अब शायद कोई पूजा होगी जिसके बारे में मुझे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.और जहां तक मुझे पता है कोई रिसेप्शन नहीं होने वाला’
भगवान चित्रगुप्त की प्रेरणा से राष्ट्रहित में सदैव समर्पित हैं कायस्थ : ABKM (chitragupta Puja)
मीडिया रिपोर्ट की माने तो शादी के सभी रस्मों रिवाज़ खत्म होने के बाद नीतू कपूर बेटी रिद्धिमा और दामाद भरत साहनी के साथ मीडिया के सामने आईं. उन्होंने पैपराज़ी को थैंक्यू कहा और आलिया और रणबीर को ढेर सारा प्यार भी दिया.
स्लीपर सेल (sleeper cell) ने रचा था रामनवमी में लोहरदगा शोभायात्रा में पथराव की साजिश
वहीं इसके अलावा जब उनसे रिसेप्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि कोई रिसेप्शन नहीं होने जा रहा है. बल्कि उन्होंने कहा कि सब कुछ हो गया है और अब आप आराम से घर जाकर सो जाइए.