अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज करते हुए 11 हाइवा ट्रक को किया जब्त।

अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज करते हुए 11 हाइवा ट्रक को किया जब्त।

अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज करते हुए 11 हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है. सोमवार की रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर धुर्वा, खरसीदाग और नामकुम थाना क्षेत्र में बालू के अवैध कारोबार को लेकर छापेमारी की करवाई की गई. जिसके दौरान बालू लदे दो हाईवा ट्रक जिनका नंबर कुछ ऐसे है
इन्हे भी पढ़े ;- झारखंड हाईकोर्ट ने आपराधिक मामले में दिए जाने वाले शपथपत्र की वैधता को 21 दिनों की कर दी है।
JH01DH-2736,JH01EE-1489 धुर्वा थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है 4 हाईवा JH01ED 6524 , JH01DH-4638, JH03U 3514, JH01CK 9488 खरसीदाग ओपी क्षेत्र से और पांच हाइवा JH01EF 9085, JH01AN 3034, JH01AJ9864, JH02H6743, JH12D7816 नामकुम थाना क्षेत्र से पकड़ा गया ह।
वर्तमान में एनजीटी का आदेश लागू है, जिसमें 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू का उठाव बंद है. सभी वाहन स्टॉक वार्ड से चालान के द्वारा ही संचालित हो सकते हैं, लेकिन बिना माइनिंग परिवहन चालान के बालू का अवैध परिवहन करने के जुर्म में सभी वाहनों को पकड़ कर थाना के हवाले किया गया है.
इन्हे भी पढ़े :- पुलिस के एक जवान की मौत,रातू थाना क्षेत्र की घटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via